दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: जर्मनी की जानी मानी कंपनी कार कंपनी ऑडी अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी सभी गाड़ियों की कीमत 2% बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके बाद जल्द कंपनी की सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। क्योंकि नई कीमतें 15 मई 2025 से लागू होंगी।
वहीं कंपनी का कहना है कि देश में इसकी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि ऑडी से पहले मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई और होंडा जैसी कंपनियां भी अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। इससे पहले सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने तीन महीने पहले ही दिसंबर में भी पहले अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं।
कंपनी ने इस फैसले के पीछे लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट और एक्सचेंज रेट में हो रहे बदलाव को कारण बताया है। हालांकि बाकी कंपनियों ने भी इसी वजह का हवाला देकर पहले अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं। जबकि कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर कस्टमर की जेब पर पड़ेगा, खासकर उनपर जो नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।