Home क्राईम जालंधर : व्यक्ति को गनप्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी में सवार थे 5 लोग

जालंधर : व्यक्ति को गनप्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी में सवार थे 5 लोग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर में एक ऐसा मामला देखने को मिला, जिसने रोंगटे खड़े कर दिए। यह घटना पठानकोट चौक से धोगड़ी जाते सड़क पर नूरपुर रोड की है। जहां एक व्यक्ति को किडनेप करने की कोशिश की गई है। Soncera Hardware की दुकान के कर्मी को गन प्वाइंट पर गाड़ी में बिठाने की कोशिश की गई, लेकिन अन्य गाड़ी आने के कारण और कर्मी के चुंगल से भागने के कारण वह नाकाम रहे। जिसके बाद घटना को अंजाम दिए बिना ही आरोपी फरार हो गए। पीड़ित लालमनी ने बताया कि वह देर रात दुकान के बाहर बैठा चौंकीदारी कर रहा था। इस दौरान सफेद कार में व्यक्ति आए और उसके पास आ गए। जिसके बाद उसे कहने लगे कि गाड़ी में बैठ नहीं तो वह उसे गोली मार देंगे। इस दौरान उन्होंने जबरदस्ती उसे गाड़ी में बिठाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी बाजू छुड़ाई और जान बचाकर भागने लगा।

तभी वहां पर एक अन्य गाड़ी आई और उसने रोककर मुझसे शोर मचाने का कारण पूछा। जिसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि जब उसने कार चालक को बताया कि वह किडनैप करने के लिए उसे आए थे। इस दौरान कार चालक ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह घटना स्थल से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया आरोपियों के पास पिस्टल था और उनके मुंह ढके हुए थे। लालमनी ने कहा कि गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 उसे काबू करने के लिए आए थे। पीड़ित ने कहा कि घटना देर रात 2.30 बजे की है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा ज सकता है कि सफेद रंग की कार आकर लालमनी के पास रूकती है। इस दौरान गाड़ी से 2 नौजवान पिस्टल लेकर बाहर आते है और उसे किडनैप करने की कोशिश करते है। जिसके बाद पीड़ित हिम्मत करके उनके चुंगल से निकलकर भागने लगता है।

वहीं दुकान मालिक जगजीत सिंह ने कहा कि व्यक्ति उनकी दुकान पर काम करता है चौंकीदारी करता है। इस दौरान सफेद रंग की वरना कार में नौजवानों ने गन प्वाइंट पर कर्मी को किडनैप करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि देर रात 2.30 बजे कार सवार एक घंटा चुंगी के पास रुककर दोबारा वापिस आए। इस दौरान दुकान के बाहर चौकीदारी कर रहे कर्मी को गन प्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश की। दुकान मालिक ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे और उसमें 2 व्यक्तियों ने कर्मी को पकड़कर कार में बिठाने की कोशिश की। लेकिन कर्मी ने धक्का देकर खुद को छुड़ा लिया। इस दौरान पीछे से एक अन्य कार आ गई। जिसके बाद अन्य गाड़ी आती देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

You may also like

Leave a Comment