Monday, November 17, 2025
Home एजुकेशन APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण एवं रजत पदक

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण एवं रजत पदक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदियों को चूमने का हौसला रखते हुए कॉलेज को गौरवान्वित करते ही रहते हैं। इसी श्रृंखला में कॉलेज के बैचलर ऑफ डिजाइन पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी हरमेहर सिंह लाली ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्कीट शूटिंग जूनियर टीम मैन में स्वर्ण पदक,स्कीट शूंटिंग जूनियर मिक्स टीम में स्वर्ण पदक एवं स्कीट शूटिंग जूनियर मैन इंडिविजुअल में रजत पदक प्राप्त करके न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया बल्कि अपने अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया।

 

वहीं हरमेहर सिंह लाली ने नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल स्पोर्ट्स शूंटिंग फेडरेशन में अपनी टीम के साथ खेलते हुए जूनियर वर्ल्ड कप में चतुर्थ स्थान हासिल किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीरजा ढींगरा ने हरमेहर सिंह की शानदार उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि हमें हमेशा से ही हरमेहर सिंह लाली पर गर्व रहा है और हम यही शुभकामनाएं करते हैं कि वह भविष्य में भी वह स्कीट शूटिंग में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ स्थान को प्राप्त करता हुआ अपने देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें। हरमेहर सिंह लाली को मार्गदर्शन देने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की भी सराहना की।

You may also like

Leave a Comment