Wednesday, September 24, 2025
Home पंजाबलुधियाना लुधियाना के हौजरी कारोबारी की कोठी में लगी भयानक आग, परिवार के 2 सदस्यों की दम घुटने से मौत

लुधियाना के हौजरी कारोबारी की कोठी में लगी भयानक आग, परिवार के 2 सदस्यों की दम घुटने से मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: लुधियाना के भारत नगर स्थित पेट्रोल पंप वाली गली में एक कोठी में लगी आग मामले में अब एक दुखद जानकारी निकल कर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से इस कोठी में अंदर रह जाने के कारण परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई है। यह कोठी एक हौजरी कारोबारी रजत चोपड़ा की बताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि उसका धुआं साथ वाली कोठी से भी निकल कर बाहर आ रहा था तभी शुरुआत में लग रहा था कि जैसे आग दोनों कोठियों में लगी हो।

कहा जा रहा है कि जब आग लगी तब घर में 6 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद बाकि लोगों को आसपास के लोगों ने बाहर निकाल लिया लेकिन परिवार के 2 सदस्य जाने अनजाने में अंदर फंसे रह गए जिनकी आग के धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई है। दोनों मृतक रिश्ते में दादी-पोता बताए जा रहे हैं।

वहीं जानकारी देते हुए कोठी के मालिक रजत चोपड़ा ने फायर ब्रिगेड को बताया था कि उनकी कोठी के नीचे हौजरी का माल धागा आदि रखा हुआ था। जिससे आग सबसे पहले धागे को लगी। जिसके कारण देखते ही देखते आग अचानक पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैली तो तुरंत परिवार ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि किसी तरह लोगों की मदद से परिवार को बाहर निकाला। आग इतनी भयावह थी कि उसने कोठी की पहली मंजिल तक चपेट में ले ली। हालांकि, जब फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई तो कुछ दी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस के अनुसार घर के नीचे धागे का कारोबार किया जाता है। शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर के निचले हिस्से में आग लगी, जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया। हादसे में एक बुजुर्ग महिला और एक 15 से 18 साल के बच्चे की मौत हुई है। फिलहाल मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड की टीमें भी अपने काम में लगी हुई हैं।

लुधियाना में आज फिर आगजनी, कोठी में लगी भयानक आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

पंजाब के लुधियाना शहर से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जहां कल लुधियाना में एक बिल्डिंग के करीब 3 फ्लोर आग की भेंट चढ़ गए थे। वहीं आज फिर लुधियाना में सुबह भारत नगर चौक स्थित पेट्रोल पंप वाली गली में आज 1 कोठी में भयानक आग लग गई है।

जानकारी के अनुसार कोठियों में आग लगने की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने कोठी से धुआं निकलता देख शोर मचाया और घर में मौजूद लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल आग लगने के अभी तक पुख्ता कारण का पता नहीं चला पाया है। लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

कोठी में आग लगी देख पहले लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग को बेकाबू होते देख उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और पहले तो फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों से लोगों सुरक्षित जगह पर भेजा। फिलहाल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

You may also like

Leave a Comment