Home राजनीति SAD को एक ओर बड़ा झटका, अब खरड़ से इस सीनियर नेता ने दिया इस्तीफा

SAD को एक ओर बड़ा झटका, अब खरड़ से इस सीनियर नेता ने दिया इस्तीफा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल को एक और बड़ा झटका देते हुए आज यानि शुक्रवार को खरड़ से दिग्गज नेता और कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। जानकारी के अनुसार पार्टी के सीनियर नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने आज पार्टी की मूल सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों और जिम्मेदारियों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भेजा है।

बता दें कि रणजीत सिंह गिल अकाली दल में हलका इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और दो बार खरड़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि दोनों बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं कहा यह भी जाता है कि रणजीत सिंह गिल सुखबीर बादल के करीबी हैं।

वहीं पार्टी की तरफ से अभी रणजीत सिंह गिल के इस्तीफे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व जल्द ही बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगा। वहीं यह इस्तीफा उस समय आया है जब पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है, और ऐसे में एक बड़े नेता का पार्टी का साथ छोड़ना शिअद के लिए आगे जाकर घातक साबित हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment