Tuesday, November 18, 2025
Home मनोरंजन एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धमाल

एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धमाल

by Doaba News Line

 

एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्मा 25 जुलाई को जब रिलीज़ हुई थी , तो ऐसा माना जा रहा था, कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर ठीक -ठाक कमाई कर लेगी। लेकिन एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्मा ने तो सभी अनुमान को गलत साबित कर दिया। इस मूवी ने तो 11 दिन में ही ऐसी बम्पर कमाई कर ली,के अभी आकड़ों को झूठा साबित कर दिया।

 

सिनेमाघरों के बाहर साउथ एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्मा को देखने के लिए दर्शकों की लम्बी लाइनें देखने को मिल रही हैं। माना जा रहा है , कि कमाई में धमाकेदार वीकेंड के बाद , अब वीक डे में भी मूवी धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में महावतार नरसिम्मा मूवी ने रिलीसिंग के बाद दूसरे सोमवार को टॉप करके दिखाया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने सोमवार को 8 करोड़ की कमाई की है। सोमवार की कमाई जोड़ने के बाद यह फिल्म लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है। वीक डे यानी सोमवार के इस आंकड़े के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है , कि इस मूवी को देखने के लिए लोगों को में भारी क्रेज है।

यहाँ यह जिक्रयोग है , कि एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्मा ,भारतीय सिनेमा इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड मूवी बन गई है।

You may also like

Leave a Comment