Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर पशु पालन विभाग ने पौधे लगाकर मनाया World Environment Day

पशु पालन विभाग ने पौधे लगाकर मनाया World Environment Day

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: पशु पालन विभाग ने आज डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन डॉ. हरमनिन्दर सिंह और डिप्टी डायरेक्टर वेटनरी मेडिकल स्टोर डॉ. कमलजीत एंव सीनियर वेटरनरीअधिकारी जालंधर डॉ. राम मूर्ति मट्टू, सहायक डायरेक्टर पशु पालन डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में पशु पालन विभाग जालंधर के कैंपस में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया।

इस दौरान वातावरण की शुद्धता के लिए 25 छायादार पौधे लगाए गए। अधिकारियों ने मानवीय जीवन में पौधों की महत्ता पर ज़ोर देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी संभाल करने का न्योता दिया।

इस मौके डिप्टी डायरेक्टर एन.आर.डी.डी.एल. जालंधर डॉ. परविन्दर कौर, डॉ.चरणजीत सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. जी.एस.मिनहास, डॉ. सुमित, सीनियर वेटनरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार, क्लर्क विशाल कुमार और अमित कुमार भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment