Home पंजाबअमृतसर अमृतसर पुलिस-BSF-राजस्थान पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट रैकेट का किया भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन बरामद

अमृतसर पुलिस-BSF-राजस्थान पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट रैकेट का किया भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर की पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर पुलिस, बीएसएसफ और राजस्थान पुलिस ने सयुंक्त सहयोग से राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

बताया जा रहा है कि नेटवर्क से जुड़े 9 मुख्य ऑपरेटिव और हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटों को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी ड्रग्स की तस्करी, वितरण और हवाला के माध्यम से फंडिंग में शामिल थे।

DGP गौरव यादव Tweet

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि केस में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं और जांच जारी है, जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस ऑपरेशन की जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वह पंजाब को नार्को-टेररिज्म से मुक्त कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment