परिजनों ने बताया नशे का आदी था मृतक

दोआबा न्यूज़लाइन
अमृतसर: अमृतसर में बीते दिन हुए ब्लास्ट मामले में एक नई अपडेट सामने आई है। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की पहचान नितिन निवासी छेहर्टा, अमृतसर के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि नितिन ऑटो चलाता है और वह नशे का आदी है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद देर शाम छेहर्टा थाने की पुलिस नितिन के घर पहुंची। उसके घर में पिता व पत्नी थे। परिवार से पूछताछ में उसके पिता व पत्नी ने उसकी शिनाख्त की। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह ऑटो चला कर परिवार का पालन पोषण करता था और नशे का भी आदी था। वह ओट सेंटर से दवा भी ले रहा था। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह वहां कैसे पहुंचा। उसका ऑटो घर पर ही खड़ा मिला।
Breaking News: अमृतसर में हुआ ब्लास्ट, बम लगाने जा रहे व्यक्ति के हाथ में हुआ ब्लास्ट, गंभीर घायल
अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास के पास एक बम धमाका हुआ है। जिसमें एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। कहा यह भी जा रहा है कि घायक युवक ही इलाके में बम रखने आया था लेकिन बम प्लांट करते वक्त ही बम फट गया। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बम धमाके में जख्मी हुए व्यक्ति के हाथ-पांव उखड़ गए और वह सड़क के एक किनारे जा गिरा। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची और मौके जांच में जुट गई है। साथ ही जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बम को ले जाते समय हुए धमाके में नितिन के हाथ-पैर उड़ गए। ब्लास्ट के बाद मौके पर आग भी लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने कराया है और मरने वाला इसी संगठन से जुड़ा था। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह ने भी माना कि यह आतंकी घटना है। जिस शख्स की मौत हुई, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो जाने से उसके चीथड़े उड़ गए।