Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 14 क्विंटल चूरापोस्त सहित तीन गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 14 क्विंटल चूरापोस्त सहित तीन गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) चूरा पोस्त और दो वाहनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीपी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने अड्डा थबालके के पास नाकाबंदी की, जहां उन्होंने एक बोलेरो नंबर PB09-Q-4590 गाड़ी कोजमशेर-जंडयाला रोड की ओर तेजी से जाते देखा। जिसके बाद दूसरी गाड़ी इनोवा नंबर PB08-DS-3994 भी आई। जब बोलेरो गाड़ी के चालक को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने जोर से ब्रेक लगा दिया, जिससे इनोवा बोलेरो से टकरा गई। स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने अपनी पहचान गुरअवतार सिंह उर्फ ​​तारी पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव भोडे, तहसील फिल्लौर, जालंधर और देस राज पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव धर्म सिंह के रूप में बताई।

वहीं आगे उन्होंने कहा कि इनोवा कार के ड्राइवर ने अपनी पहचान जालंधर के मेहतपुर के पास गांव धर्म सिंह निवासी दलेर सिंह उर्फ ​​दलोरा पुत्र सुरजीत सिंह के रूप में बताई है। जब वाहनों की जांच की गई तो बोलेरो में लदे प्लास्टिक बैग की गिनती की गई। जिसमें कुल 55 बैग में 20 किलो पोस्ता बरामद हुआ। स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा इनोवा कार से 15 बोरी पोस्त बरामद हुई। जिसमें से 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) पोस्त बरामद हुआ है।

इसके बाद थाना सदर, जालंधर में धारा 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 226 दिनांक 15.11.2024 दर्ज कर आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ ​​तारी, देस राज और दलेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है ताकि अगर कोई बड़े नशा तस्कर के साथ इनके लिंक है वह सामने आ सके।

You may also like

Leave a Comment