दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जिसके चलते चंडीगढ़ में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आदेश जारी किए गए हैं कि सभी मेडिकल अधिकारी 24×7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहें। यह आदेश नेशनल हेल्थ मिशन, चंडीगढ़ (यूटी) के हेल्थ डायरेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन, चंडीगढ़ (यूटी) के हेल्थ डायरेक्टर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात सभी मेडिकल अधिकारी और स्टाफ की सभी छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रद्द की जाती हैं। उन्हें 24 घंटे कभी भी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। अगर किसी भी समय और जगह ड्यूटी के लिए बुलाया जाए, तो तुरंत रिपोर्ट करें। फोन कॉल का तुरंत जवाब देना जरूरी है, इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इन आदेशों के बाद चंडीगढ़ PGI के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि नेहरू ग्राउंड फ्लोर पर आपदा वार्ड और अलग एंट्री गेट तैयार किया गया है। हालांकि मौजूदा समय में इसे सामान्य मरीजों की देखभाल में भी उपयोग किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही पीजीआई में लाइब्रेरी व केमिस्ट शॉप अलर्ट पर हैं। इन दोनों जगहों के स्टाफ को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। फार्मेसी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में हों। एमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल परिसर में वाहनों के प्रवेश और निकास पर पाबंदी रहेगी।