Home jammu and kashmir जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य पूर्ण होने पर रद्द हुई रेलगाड़ियों को आज से किया गया बहाल

जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य पूर्ण होने पर रद्द हुई रेलगाड़ियों को आज से किया गया बहाल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जम्मू; जम्मू मंडल ने बीते 16 नवंबर से जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य पूर्ण होने पर रद्द हुई रेलगाड़ियों को दिनांक 01-5-2025- से बहाल कर दिया गया है, जिसमें गाड़ी संख्या.12469/12470( जम्मू – कानपुर, 12491/12492 ( जम्मू – बरौनी साप्ताहिक), 14605/14606( जम्मू – योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक), तथा 12265/12266 ( जम्मू – दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्सप्रेस) शामिल हैं।

इसके अलावा गाड़ी संख्या.18101/18102 (जम्मू टाटानगर एक्सप्रेस) व गाड़ी 18309/18310 ( जम्मू संबलपुर एक्सप्रेस) इन रेलगाड़ियों को भी जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग के कारण अमृतसर से चलाया जा रहा था, मगर री-मॉडलिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अमृतसर की जगह पुनः जम्मूतवी स्टेशन से चलाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment