Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम आदमपुर के MLA कोटली के भांजे की बेरहमी से हत्या, विधायक ने SSP खख से लगाई इंसाफ की गुहार

आदमपुर के MLA कोटली के भांजे की बेरहमी से हत्या, विधायक ने SSP खख से लगाई इंसाफ की गुहार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आदमपुर में बीती रात कुछ अज्ञात युवकों द्वारा आपसी कहासुनी के चलते कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली के भांजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। विधायक ने खुद सामने आकर बड़े दुखी हृदय से इस घटना की जानकारी देते हुए प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को जिम्मेदार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि ब्यास गांव में कुछ युवकों द्वारा उनके भांजे और उसके साथियों कि बेरहमी से पिटाई की गई। जिसमें उनके भांजे की मौत हो गई जबकि उसके 2 साथी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है।

इसके साथ ही विधायक ने इस केस में जालंधर देहात के SSP हरकमप्रीत खख से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल बैट भी बरामद हुआ है। वहीं युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने विधायक के भांजे के साथ मौजूद रहे दो अन्य युवकों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि वारदात को 8 युवकों ने अंजाम दिया है। जालंधर देहात के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीड़ित युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे।

वहीं जानकारी देते हुए युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लातों और घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। उसे बचाने हम पहुंचे तो आरोपियों ने हमें भी पीट दिया। इससे सन्नी की मौत हो गई। पुलिस मामले में FIR दर्ज करे, जिससे मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ मिल सके। यह वारदात सरेराह हुई है।

You may also like

Leave a Comment