Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब आप सरकार जल्द नए सरपंचों को दिलाएगी शपथ, समागम में CM मान सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

आप सरकार जल्द नए सरपंचों को दिलाएगी शपथ, समागम में CM मान सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: पंचायती चुनावों में जीत हासिल करने वाले सरपंचों के शपथ ग्रहण की तैयारी मौजूदा आप सरकार ने कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार सभी सरपंचों को 8 नवंबर को लुधियाना में साइकिल वैली में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पहले इस समारोह की तैयारियां गांव सराभा में चल रही थी। बताया जा रहा है कि समागम के लिए करीब चालीस एकड़ जगह में पंडाल लगेगा। जिसके लिए ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की तरफ से लुधियाना में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार समागम में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। इस समारोह में 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जबकि जिन 4 जिलों में उपचुनाव होने हैं वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइज शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इसी मामले को लेकर अभी बैठके की जा रही हैं। इस समागम में सारे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर सुर्खा इस दौरा सुरक्षा घेरा भी मजबूत रहेगा।

वहीं पंचायत विभाग ने शपथ समारोह संबंधी लिखित फॉर्म सरंपचों को भेज दिए गए हैं। सरपंचों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनसे पूछा जा रहा है कि वह पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। वहीं उनसे यह भी पूछ जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में आएंगे या फिर उनके लिए बस का इंतजाम किया जाए। अगर चुने सरपंच बसों में आने की हामी भरते हैं। तो सरकार इसके लिए भी इंतजाम करने की रणनीति बना रही।

You may also like

Leave a Comment