दोआबा न्यूजलाईन
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर सियासत में बवाल देखने को मिल रहा है। भाजपा और आम आदमी पार्टी में लगातार अनावरण को लेकर खींचतान जारी है। भाजपा ने सरकार को 72 घंटे के अंदर प्रतिमा का उद्घाटन करने का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान भाजपा नेता एयरपोर्ट जाने के लिए एयरोसिटी में इकट्ठे हुए। इसके बाद वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने एयरपोर्ट चाैक पर उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के नेताओं ने घोषणा की थी कि वह सोमवार को सुबह ग्यारह बजे प्रतिमा का अनावरण कर देंगे। इसी बात को लेकर दोनों पार्टियां आपस में उलझ रही है।
इसी बाबत आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा पंजाब विरोधी है। प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर भी राजनीति की जा रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। सूबे के सीएम खुद उद्घाटन करेंगे। अब सीएम भगवंत मान के प्रयासों से एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम के नाम पर रखा गया है। साथ ही वहां भगत सिंह की प्रतिमा भी लगाई गई है। सीएम को इसका उद्घाटन करना है। अब भाजपा उस प्रतिमा को लेकर ड्रामा कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी मोहाली आशिका जैन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 4 दिसंबर 2024 को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली के बाहर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर उनकी 35 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। सीएम भगवंत मान ने इस प्रतिमा को पहले 28 सितंबर को जनता को समर्पित करनी थी। लेकिन इस दौरान उनकी तबीयत खराब थी। इसके बाद यह काम बीच में रह गया था। इसी को लेकर अब दोनों पार्टियां तू-तू मैं-मैं कर रही है।