Home जालंधर जालंधर : जिला चुनाव अधिकारी ने त्रुटि रहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने पर दिया जोर

जालंधर : जिला चुनाव अधिकारी ने त्रुटि रहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने पर दिया जोर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सभी चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सभी चुनाव पंजीकरण अधिकारियों को बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब ने मतदाता सूची का अनुमानित जनसंख्या-वार लिंग अनुपात, ई.पी.रेशों युवा मतदाताओं के संबंध में अनुपात एवं अंतर का विश्लेषण करने, मृत/परिवर्तित/डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा उन योग्य मतदाताओं की पहचान करने का निर्देश दिया गया है। जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची के लिए बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजरो मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदण्डों के बारे में अधिक जागरूक किया जाए।

डॉ अग्रवाल ने अनुमानित जनसंख्या के संदर्भ में मतदाता सूची में लिंग अनुपात अंतर, युवा मतदाता अंतर का आकलन करते सभी वोटर रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को मतदाता रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि महिलाओं के साथ-साथ 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के मतदाता के तौर रजिस्ट्रेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए कॉलेज/यूनिवर्सिटियों में मतदाता रजिस्ट्रेशन कैम्प लगा कर योग्य युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया जाए। इस दौरान बैठक के दौरान चुनाव कानूनगो राकेश कुमार और रमनदीप कौर भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment