दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : पंजाब में रोजाना आये दिन नशे की ओवरडोज के कारण नौजवानों की जाने जा रही है, इसी कड़ी में जालंधर में एक युवक की नशे के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान साजन के रूप में हुई है। जिसकी आयु 27 वर्ष बताई जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम नकोदर कस्बे में स्थित सिविल अस्पताल में किया जाएगा।
मिली जानकारी अनुसार साजन मेहतपुर के चोपड़ा मोहल्ले का रहने वाला था। उसका शव जालंधर के मेहतपुर के पास से बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से शराब से भरा एक लिफाफा और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस नशे के ओवरडोज समेत अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए थाना मेहतपुर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि मेहतपुर में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पाया गया कि उक्त युवक की मौत हो चुकी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकता है। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।