Home जालंधर जालंधर के व्यस्त चौक के पास एक कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

जालंधर के व्यस्त चौक के पास एक कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के लव कुश चौक के ठीक सामने मोनिका टावर में एक दुकान में बीती रात भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग मोनिका टावर की बेसमेंट में स्थित एक कपड़ों की दुकान में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में आने से आसपास की दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक और दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान मोनिका टावर के बाहर तमाशबीन लोगों का भारी हजूम इक्कठा हो गया जिसके कारण दमकल विभाग को भी आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

वही मौके पर जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वही मौके पर मौजूद दुकान के मालिक के ताया भूपेंद्र सिंह ने कहा की वह करीब 9:00 बजे दुकान बंद करके वापस घर जाने के लिए निकल ही रहे थे कि उन्हें रास्ते में ही कॉल आ गया कि उनकी दुकान में आग लग चुकी है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह मॉडल हाउस के निवासी हैं और रोजाना की तरह 9:00 बजे दुकान बंद करके वापस घर चले जाते हैं। भूपेंद्र सिंह के अनुसार एक दिन पहले ही करीब चार से पांच लाख का कपड़ा दुकान में लाया गया था और कई गुना सामान दुकान में पहले से ही मौजूद था, जो की जलकर राख हो चुका है ।

You may also like

Leave a Comment