दोआबा न्यूजलाइन


लुधियाना: चंडीगढ़ से फिरोजपुर जा रही यात्रियों से भरी बस समराला के पास सुबह -सुबह नेशनल हाईवे पर अचानक दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस में दुर्घटना के समय 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही मोके पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई।

वहीं बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में सभी को हल्की चोटें लगी हैं। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनि नुकसान नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला कि कमानी टूटने की वजह से बस बेकाबू होकर पलट गई। घटना के बाद कुछ यात्रियों को मामूली चोटें थीं, जिन्हें प्राथमिक इलाज दे दिया गया है, हालांकि बाकी यात्री सुरक्षित है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।