दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में बीते दिन थाना आठ के अंतर्गत आने वाले संतोखपुरा इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में जोरदार ब्लास्ट हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के संतोखपुरा में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के घरों में बैठे लोग सहम गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है।






मोहल्लावासियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं। धमाके के बाद डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में अस्पताल- मॉल से सिलेंडर लाए जाते थे और उनकी कटिंग की जाती थी। इन सिलेंडरों के आगे से पीतल की नोजल निकाल बेची जाती थी और उसे बेचा जाता था। वहीं बीते कल भी सिलेंडर की कटिंग के दौरान ये हादसा हुआ।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना आठ के प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी साहिल चौधरी भी मौके पर पहुंचे और गोदाम व आसपास के क्षेत्र की जाँच की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और धमाके के कारणों की गहन जांच की जा रही है।



