Saturday, January 18, 2025
Home गुजरात गुजरात में श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, 6 की मौत और 35 घायल

गुजरात में श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, 6 की मौत और 35 घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

गुजरात: गुजरात के अंबाजी तीर्थस्थल में आज सुबह एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। जानकारी के अनुसार यहाँ एक श्रद्धालुओं से भरी बस अनयंत्रित होकर घाटी की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसा अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर हुआ है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे की खबर मिलते ही पास के ही एक गांव को लोग घायलों की मदद करने पहुंचे। लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अंबाजी के अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों को लोगों की मदद से पालनपुर और अंबाजी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में हादसे के वक़्त 50 यात्री सवार थे। जो अंबाजी मंदिर से दर्शन कर दांता शहर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के रहने वाले हैं।

वहीं एक यात्री ने हादसे की जानकारी देते हुए बतया कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। उसने बताया कि घाट पर बस चढ़ाते समय ड्राइवर मोबाइल से रील बना रहा था। उन्होंने उसे मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माना और रील बनाने में मशगूल रहा। इसी दौरान बस घाट पर हनुमान मंदिर के पास रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिसके बाद मौका पाकर ड्राइवर वहां से भाग गया। वहीं कुछ यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में नजर आ रहा था।

You may also like

Leave a Comment