Home क्राईम जालंधर के इस मोहल्ले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

जालंधर के इस मोहल्ले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

मीडिया के सवालों से बचती नजर आई पुलिस

जालंधर: जालंधर में बीती रात पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के धनकिया मोहल्ले में बीती रात पुलिस ने रेड कर मौके से 2 लोगों को काबू किया। इस दौरान इलाके में पुलिस को देख हड़कंप मच गया। वहीं छापामारी के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को काबू कर अपने साथ ले गई।

इस दौरान एसएचओ सुखदेव सिंह भी अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। एसएचओ ने बताया की यह करवाई एनडीपीएस मामले के तहत की गई है, जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस एक अरोपी को अपनी गाड़ी में और दूसरे को बाइक में अपने साथ थाने ले गई। हालांकि करवाई के बाद जाते हुए पुलिस टीम और अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। इस कार्रवाई में सिविल वर्दी में भी कुछ मुलाजिम नजर आए। पुलिस की ओर से मीडिया को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

फिलहाल SHO रामामंडी ने यह पुष्टि की है कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ की गई है और इस दौरान 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकि उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।


 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment