
दोआबा न्यूज़लाइन


गुरुग्राम: दिल्ली के साथ सटे गुरुग्राम से अभी-अभी आगजनी की एक खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर 103 की इंडिया बुल्स सोसाइटी के एक फ्लैट में आज दोपहर आग लग गई।



इस आगजनी से फ्लैट के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि गनीमत रही कि आगजनी के समय फ्लैट बंद था और परिवार कहीं बाहर गया हुआ था। ये आग इंडिया बुल्स सोसाइटी की 10वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 101 पर लगी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त फ्लैट अमित ऋषि का है और वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं।
वहीं फ्लैट से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मेंटेनेंस टीम को दी। जिसके बाद सूचना पाकर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिससे आग दूसरे फ्लैट्स तक नहीं पहुंची और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मुख्य गेट तोड़कर फ्लैट के अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। हालांकि इस भयानक आग से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रारंभिक जांच में पता चल पाया है कि आग लगने का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट है।




