Home jammu and kashmir अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुआ पंजाब का श्रद्धालु, ढूंढ़ने में जुटी रेस्क्यू टीमें

अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुआ पंजाब का श्रद्धालु, ढूंढ़ने में जुटी रेस्क्यू टीमें

by Doaba News Line

हाई एल्टीट्यूड सिकनेस के चलते Z-मोड़ ग्लेशियर में कूदा यात्री

दोआबा न्यूज़लाइन

श्रीनगर: श्री अमरनाथ यात्रा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना से बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए गया श्रद्धालु सुरिंदर पाल अरोड़ा रेलपथरी के पास हाई एल्टीट्यूड सिकनेस के चलते जेड मोड़ ग्लेशियर से कूद गया और फिर लापता हो गया। घटना के बाद से उसकी तलाश के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि लापता श्रद्धालु का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया गया है। इसके लिए खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुए तीर्थयात्री का पता लगाने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) और सेना की टीमें जुटी हुई हैं। इसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जेकेपी, सीआरपी, वीएचजीएस और अन्य एजेंसियां शामिल हैं। वहीं लापता यात्री का पता लगाने के लिए ड्रोन सेवाओं का भी उपयोग किया जा रहा है।

जाँच में यह भी सामने आया है कि लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल सात लोगों के ग्रुप में अमरनाथ यात्रा के लिए आया था। बीती रात लगभग 12:30 बजे बुरिमर्ग से रेलपथरी की ओर पहुंचने पर वह हाई ऐल्टीट्यूड बीमारी से ग्रस्त हो गया। जिसके बाद वह अजीबो-गरीब हरकतें करने लग गया। वह ऊपर-नीचे दौड़ने लगा और ठंडे पानी से नहाने लगा। जिसके बाद जब जेड मोड़ ग्लेशियर के पास पहुंचे तो वह वहां रेलिंग से कूद गया। हादसे के बाद कई माउंटेन रेस्क्यू टीमों द्वारा सामूहिक तोर पर खोज अभियान शुरू कर दिया गया।

You may also like

Leave a Comment