Home जालंधर जालंधर वेस्ट में संगठन की मजबूती के लिए ब्लॉक व यूथ विंग अध्यक्षों की हुई महत्वपूर्ण बैठक

जालंधर वेस्ट में संगठन की मजबूती के लिए ब्लॉक व यूथ विंग अध्यक्षों की हुई महत्वपूर्ण बैठक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर वेस्ट में आज संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक अध्यक्षों एवं यूथ विंग के अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अगुवाई संजीव भगत एवं हरचरण सिंह संधू ने की।

बैठक के दौरान संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने, वार्ड स्तर पर गतिविधियों को तेज करने तथा यूथ विंग की भूमिका को और प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर उठाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरनाम सिंह, वरुण सज्जन, राकेश राणा, अमित सुमन तथा यूथ विंग अध्यक्ष एकमजीत सिंह सहित अन्य साथी भी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment