Home जालंधर जालंधर में अब रात 12 बजे तक ही खुलेंगे रेस्टोरेंट और क्लब, CP ने जारी किए नए आदेश

जालंधर में अब रात 12 बजे तक ही खुलेंगे रेस्टोरेंट और क्लब, CP ने जारी किए नए आदेश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रचार करने वाले गाने, फोटो/वीडियो क्लिप अपलोड करने पर लगी रोक

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने सभी रेस्टोरेंट, क्लब और ऐसी दूसरी लाइसेंस वाली खाने-पीने की जगहों को रात 12 बजे तक पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के अंदर किसी भी रेस्टोरेंट, क्लब या दूसरी खाने-पीने की जगहों पर रात 11:30 बजे के बाद खाने-पीने की चीज़ों का कोई ऑर्डर नहीं लिया जाएगा और रात 11:30 बजे के बाद किसी भी नए ग्राहक को रेस्टोरेंट, क्लब या दूसरी खाने-पीने की जगहों में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। शराब की दुकानों के आस-पास की जगहें रात 12 बजे तक या लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी।

आदेशों में सभी जगहों को 10 डीबी (A) के शोर लेवल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। ऑर्डर में यह भी कहा गया है कि डीजे, लाइव ऑर्केस्ट्रा/सिंगर समेत शोर के सभी सोर्स रात 10 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे या उनका आवाज कम कर दिया जाएगा। रात 10 बजे के बाद किसी भी बिल्डिंग या कैंपस के अंदर पैदा होने वाला कोई भी शोर उसकी बाउंड्री के बाहर नहीं सुनाई देगा। जिन गाड़ियों में म्यूजिक सिस्टम है, उनके मामले में यह पक्का किया जाना चाहिए कि म्यूजिक सिस्टम से पैदा होने वाली आवाज़ दिन में किसी भी समय गाड़ी के बाहर सुनाई न दे।

पुलिस कमिश्नर ने इंडियन सिविल सिक्योरिटी एक्ट, 2023 के सेक्शन 163 और आर्म्स रूल्स, 2016 के रूल नंबर 32 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस कमिश्नरेट के एरिया में किसी भी व्यक्ति के शादी/पार्टी और दूसरी जगहों पर पब्लिक और धार्मिक जगहों, मैरिज पैलेस/होटल/हॉल वगैरह में हथियार ले जाने और दिखाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।


 

आदेशों में यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति हथियारों को बढ़ावा देने वाले गाने, हिंसा/झगड़े और हथियारों की तारीफ़ करते हुए फ़ोटो लेकर या वीडियो क्लिप वगैरह बनाकर Facebook, WhatsApp, Snapchat और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड नहीं करेगा, ऐसा करने पर पूरी तरह से रोक है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय के खिलाफ नफ़रत फैलाने वाली बातें नहीं करेगा।

इसी तरह एक और आदेश के जरिए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की सीमा के अंदर बुलेट मोटरसाइकिल चलाते समय साइलेंसर में टेक्निकल बदलाव करके पटाखे वगैरह जलाने वाले मोटर चालकों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी दुकानदार ऑटो कंपनी द्वारा तय स्टैंडर्ड के ख़िलाफ़ बने साइलेंसर नहीं बेचेगा और न ही कोई मैकेनिक साइलेंसर में टेक्निकल बदलाव करेगा। उपरोक्त सभी आदेश 07 मार्च 2026 तक लागू रहेंगे।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment