दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन किसी न किसी इलाके से गुंडागर्दी या मारपीट की कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है। ताजा मामला जालंधर के गढ़ा इलाके के टंकी मोहल्ले से सामने आया है जहां बीती देर रात कुछ 20 -25 युवकों ने एक घर पर ईंटों-पथरों और घर के गेट पर तेजधार हत्यारों ने हमला किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके पिता सहित मोहल्ले के कुछ बुजुर्ग लोग मोहल्ले में एक जगह गली में बैठकर समय बिता रहे थे, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और बुजुर्गों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।





परिवार ने कहा कि पुलिस में दी शिकायत से नाराज होकर रविवार देर रात गढ़े के 20-25 बदमाशों के साथ मोहल्ले में पहुंचे और घर पर ईंट-पत्थर बरसाए। जिसके बाद परिवार वालों ने भी बचाव में आरोपियों पर ईंट पत्थर बरसाकर उन्हें वहां से खदेड़ा। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने कहा कि हमलावरों ने शिकायत करने वालों के ही घरों को निशाना बनाया है।
लोगों ने हमलावरों पर आरोप लगाया है कि हमलावर कुछ युवक इलाके में नशा बेचने का काम करते हैं, लेकिन पुलिस उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। वे आए मोहल्ले में बवाल करते हैं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर की जाए।



