दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर के स्कूलों- कॉलेजों में कल यानि शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के मद्देनजर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के चलते आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जिला जालंधर के डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने लेटर जारी कर आदेश दिए हैं। जारी आदेश अनुसार डीसी ने कहा कि 22 नवंबर को नगर निगम जालंधर की सीमा में आते सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में (दोपहर 12 बजे से पहले) आधे दिन की छुट्टी रहेगी। DC ने लेटर जारी कर यह भी कहा कि ये फैसला स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए लिया गया है। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से चला नगर कीर्तन आज रात तक शहर में पहुंच जाएगा।





DC द्वारा जारी आदेश

बता दें कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से चला नगर कीर्तन पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा से होते हुए फिर जालंधर में प्रवेश करेगा। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में संगत शामिल होगी। इस दिन लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों तथा कॉलेजों में 22 नवंबर को (दोपहर 12 बजे से पहले) आधे दिन की छुट्टी घोषित की जाती है।



