Wednesday, November 26, 2025
Home क्राईम लुधियाना एनकाउंटर पर CP स्वपन शर्मा की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, लॉरेंस गैंग से दोनों आतंकियों का था कनेक्शन

लुधियाना एनकाउंटर पर CP स्वपन शर्मा की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, लॉरेंस गैंग से दोनों आतंकियों का था कनेक्शन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बीती रात पुलिस ने 2 आतंकियों का एनकाउंटर कर एक बड़े पाक-ISI समर्थित बहु-राज्य गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में आज लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कई अहम् खुलासे किए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल आतंकियों का पाकिस्तान-स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी से लिंक था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने यह कबूल किया है कि उन्हें राज्य में ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजा गया था।

 

 

सीपी स्वपन शर्मा ने आगे यह भी बताया कि पकड़े गए आतंकी लॉरेंस गैंग से जुड़े मॉड्यूल का हिस्सा हैं और इनमें से एक आतंकी का लिंक सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले से भी है। आरोपियों की योजना सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड फेंककर राज्य में तनाव फैलाने की थी। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में घायल दोनों आतंकियों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार पांच गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो चीनी 86P हैंड ग्रेनेड, पांच एडवांस .30 बोर पिस्टलें और लगभग 40+ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच में आरोपियों का लॉरेंस गैंग से कनेक्शन भी सामने आया।

इस एनकाउंटर में पुलिस टीम ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया था, जिसमें दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों में से एक आतंकी पंजाब के अबोहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा राजस्थान का है। जबकि इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर 3 आरोपियों फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। सभी का क्रिमिनल रिकार्ड है।

CP स्वपन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर नंबर 199 दिनांक 17.11.2025 धारा 3, 4, 5 एक्सप्लोसिव एक्ट, धारा 25 आर्म्स एक्ट और धारा 113 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत थाना जोधेवाल में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी एफआईआर नंबर 114 दिनांक 20.11.2025 धारा 109, 132, 324(4), 3(5) BNS और धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना लधोवाल में दर्ज की गई है।

बताते चलें कि बीती गुरुवार की रात को दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लाडोवाल टोल के पास पुलिस ने PAK-समर्थित बहु-राज्य गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों का एनकाउंटर किया था, जिसमें दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे।

You may also like

Leave a Comment