Wednesday, November 19, 2025
Home बॉलीवुड 1 महीने का हुआ परिणीति-राघव का नन्हा राजकुमार, बच्चे के साथ पहली फोटो शेयर कर रिवील किया नाम

1 महीने का हुआ परिणीति-राघव का नन्हा राजकुमार, बच्चे के साथ पहली फोटो शेयर कर रिवील किया नाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

बॉलीवुड: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और पंजाब के सांसद राघव चड्डा इन दिनों पेरेंटहुड की खूबसूरत जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच
परिणीति ने अपने नन्हे राजकुमार के 1 साल के हो जाने पर आज सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में परी ने अपने नवजन्मे बेटे की पहली झलक दिखाते हुए 2 पिक्चर शेयर की हैं। एक पिक्चर में परी और राघव दोनों ने बेटे के पैरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हमने उसका नाम नीर रखा है।

 

एक्ट्रेस परिणीति की Instagram Post

वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में एक फोटाे शेयर करते हुए लिखा है कि – पानी जैसा साफ, प्यार जैसा सच्चा – बस वही है ‘नीर’।” हमारे दिल को उस एक छोटी-सी जिंदगी की बूंद में सुकून मिल गया। हमने उसका नाम रखा ‘नीर’ बिल्कुल साफ, प्यारा और बेहिसाब।

वहीं इसके साथ उन्होंने 2 फोटो शेयर की हैं। जिसमें एक फोटो में दोनों बेटे के पैर चूम कर रहे हैं। जबकि दूसरी पोस्ट में दोनों उसके छोटे-छोटे पांव को अपने हाथों में सहेजकर रखे हुए हैं। इस पोस्ट के सोशल मीडिया में आते ही परी और राघव के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और बच्चे के नाम की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि 19 अक्टूबर 2025 को एक्ट्रेस परिणीता ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था।

You may also like

Leave a Comment