Monday, October 27, 2025
Home क्राईम जालंधर के इस मोहल्ले में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, ईंट मारकर तोड़ा गाड़ी का शीशा, घटना CCTV में कैद

जालंधर के इस मोहल्ले में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, ईंट मारकर तोड़ा गाड़ी का शीशा, घटना CCTV में कैद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के गुरुरामदास नगर मोहल्ले में बीती देर रात पटाखे चलाने को रोकने को लेकर 2 पड़ोसियों में विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरु रामदास नगर में मंगलवार देर रात 11 बजे पटाखे चलाने से रोकने पर पड़ोसियों में पहले आपसी बहसबाजी हुयी जिसके बाद एक युवक ने गली में पड़ी ईंट उठाकर गाड़ी के फ्रंट शीशे पर दे मारी। इसके बाद युवक ने फिर ईंट को जोर से गाड़ी की साइड विंडो पर दे मारा जिससे उसका शीशा टूट गया। यह सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वहीं CCTV फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि पहले कुछ लोगों में आपसे में बहस होती है फिर अचानक से एक युवक गुस्से में आकर सड़क से ईंट उठाकर गाड़ी में मरकर गाड़ी का शिक्षा तोड़ देता है। फिलहाल उक्त युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि युवक को गाड़ी के सामने पटाखे फोड़ने से मना किया था इतनी सी बात पर उसने गुस्से में आकर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि हंगामा करने वाला युवक गली में पटाखे फोड़ रहा था। वहीं पास में ही गली में कार खड़ी थी। पड़ोस के लोगों ने उसे गाड़ी के सामने पटाखे चलाने से रोका तो वह गुस्से में आ गया। पहले उसने जोर-जोर से गालियां देनी शुरू कर दी, उसे समझाया तो उसने गली से इंटरलॉकिंग टाइल उठाई और गुस्से में उसे गाड़ी के फ्रंट शीशे पर दे मारा। इसके बाद साइड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सुचना दी तो पुलिस ने आकर दोनों पक्षों को शांत करवाया और सुबह थाने बुलाया।

You may also like

Leave a Comment