दोआबा न्यूज़लाइन


जालंधर: महानगर की अग्रणी समाज सेवी संस्थाओं में से एक मानव सहयोग सोसायटी की ओर से 5 अक्टूबर 2025 रविवार को आँखों के फ्री चैकअप एवं ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप शिव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट तथा दयावंती के० एम० कपूर मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। मानव सहयोग आई केयर सेंटर डिस्पेंसरी एवं शिव मंदिर भगत दी खुई, काला संघिया रोड, बस्ती शैख़ जालन्धर में आयोजित इस कैंप में आँखों के माहिर डॉक्टर रोहन बोरी और विशेषज्ञों की टीम के द्वारा लोगों की आँखों की जांच की गई। साथ ही उन्होंने लोगों को आँखों की बीमारियों से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ० दीपक चावला (M.S.) ने कैंप का उद्घाटन किया। इस बीच संस्था के महासचिव विनेश जैन ने मुख्य मेहमान डॉ० दीपक चावला को सोसायटी द्वारा की जा रही गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ० दीपक चावला ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की सराहना की। विनेश जैन ने बताया कि इस कैंप में कुल 315 मरीजों का चैकअप किया गया। इनमें से चयनित कुल 110 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
स्मरण रहे मानव सहयोग सोसायटी शहर की अग्रणी संस्थाओं में से एक है जो पिछले 52 वर्षों से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रही है। संस्था द्वारा शहर में कुल चार डिस्पेंसरियां, एक मोबाइल वेन डिस्पेंसरी, चार साक्षरता कक्षाओं, एक वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, एक सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर तथा एक सी० बी० एस० ई० मान्यता प्राप्त स्कूल का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।