Friday, October 3, 2025
Home जालंधर फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर पलटा सेबों से भरा ट्रक, टायर फटने के चलते हुआ हादसा

फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर पलटा सेबों से भरा ट्रक, टायर फटने के चलते हुआ हादसा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर आज सुबह अचानक एक ट्रक टायर फटने के चलते अनयंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन गनीमत रही कि अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जम्मू से रोहतक सेब लेकर जा रहा था। ये हादसा फिल्लौर में रामगढ़ ढाबे के पास हुआ बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट के समय ट्रक में चालक सहित 3 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ट्रक का पिछला टायर फटते ही वह हाईवे के बीचों-बीच पलट गया। ट्रक ड्राइवर हरीश ने बताया कि उस समय ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे। ड्राइवर ने बताया कि घटना अचानक हुई और वाहन को संभालने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि ट्रक को भारी नुकसान हुआ और सड़क पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गई। सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज जसविंदर सिंह और सरबजीत सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटवाया और फिर से हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से बहाल करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment