दोआबा न्यूजलाइन


लुधियाना: पंजाब के लुधियाना की फिरोजगांधी मार्केट में बने आरएस टावर से आग लगने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज फिरोजगांधी मार्केट में बने आरएस टावर में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग लगने के बाद पहले तो आसपास के लोगों ने खुद ही आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग बेकाबू हो गई। लोगों ने तुंरत बिल्डिंग में बने बैंक कर्मचारियों को सूचना दी और बिल्डिंग को खाली करवाया। वहीं देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक पहुंच गई । जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी।
वहीं आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची। लोगों की मदद से बिल्डिंग के नीचे खड़े वाहनों को वहां से हटाया गया। वहीं आग के भयानक रूप को देखते हुए आस-पास के बिल्डिंग मालिकों को भी सतर्क कर दिया गया था। हालाँकि गनीमत रही कि आग ज्यादा फैली नहीं अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।