दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में सुबह उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जब एक शोरूम में आग लगी देखी। मिली जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन में के.एफ.सी. के नजदीक स्थित मशहूर ‘Steps’ चप्पलों के शोरूम में अचानक भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान के आसपास धुएं के गुबार फ़ैल गए।

वहीं शोरूम में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि शोरूम के अंदर रखा काफी सामान इस आग की भेंट चढ़ गया है। लेकिन गनीमत रही कि कोई भी जनहानि इस हादसे में नहीं हुई है।