Thursday, August 14, 2025
Home जालंधर मॉडल टाउन की इस मशहूर शॉप पर लगी भयानक आग, अंदर रखा सामान जलकर राख

मॉडल टाउन की इस मशहूर शॉप पर लगी भयानक आग, अंदर रखा सामान जलकर राख

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में सुबह उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जब एक शोरूम में आग लगी देखी। मिली जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन में के.एफ.सी. के नजदीक स्थित मशहूर ‘Steps’ चप्पलों के शोरूम में अचानक भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान के आसपास धुएं के गुबार फ़ैल गए।

वहीं शोरूम में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि शोरूम के अंदर रखा काफी सामान इस आग की भेंट चढ़ गया है। लेकिन गनीमत रही कि कोई भी जनहानि इस हादसे में नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment