Home विदेश London के साउथएंड एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट क्रैश

London के साउथएंड एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट क्रैश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

लंदन: लंदन से एक विमान हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि साउथएंड एयरपोर्ट पर बीते दिन मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट Beechcraft B200 Super King Air टेक ऑफ होते चंद मिनटों में क्रैश हो गया। घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरों में एक भयानक मंजर देखने को मिल रहा है। जिसमें यात्रियों को लेकर जा रहा विमान देखते ही देखते आग के एक बड़े गोले में तबदील हो गया।

बताया जा रहा है कि यह मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट मरीजों को लेकर Netherland जा रहा था। वहीं दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं थी। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार अभी तक हादसे में किसी की जान जाने की बात सामने नहीं आई है। अभी तक यह सामने नहीं हो पाया है कि इस विमान हादसे की वजह क्या रही है और इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment