दोआबा न्यूज़लाइन


हिमाचल: देवभूमि हिमाचल के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हर तरफ प्रलय का मंजर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में
हो रही भारी बरसात के चलते वहां रह रहे लोगों का जान जीवन अस्त व्यक्त हुआ पड़ा है। कई जगह रह रहे लोग भारी बारिश में डर के साए में जीवन गुजार रहे हैं। इसी कड़ी में का देर रात मंडी में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास एक बार फिर बरसात के कारण भूस्खलन हो गया है, जिसके चलते हाईवे बंद हो गया था। जिससे कुल्लू और मनाली की ओर जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना रविवार रात 11:50 बजे की बताई जा रही है।


बता दें कि इससे पहले 12 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे भी भारी भूस्खलन के चलते यह मार्ग बंद हो गया था। लेकिन तब प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे बहाल कर दिया था। एएसआई अनिल कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मार्ग पूरी तरह से बंद है और इलाके में लगातार बारिश जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा और बारिश थमेगी, मार्ग को खोलने का काम तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। तब तक यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।