दोआबा न्यूज़लाइन


गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ISI और खालिस्तानी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ी एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI समर्थित आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने मौके से दो एके-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किये हैं। इस बात की जानकारी पंजाब DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है।



बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर AGTF की टीमों ने गुरदासपुर जिले के जंगल में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगज़ीन, और दो P-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार यह पूरा हथियारों का जखीरा रिंदा के साथियों तक पहुँचाने की तैयारी में था, जिसे समय रहते जब्त कर लिया गया। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
वहीं गुरदासपुर के जंगलों से बरामद इस हथियारों के जखीरे को लेकर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उच्च अधिकारियों के अनुसार आगे की जांच जारी है और जल्द ही उन लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी, जो रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में इस खेप के जरिए आतंकी हमलों कि साजिश रच रहे थे।