Home राज्य राजधानी शिमला में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर…

राजधानी शिमला में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगह बादल फटने और लैंडस्लाइड होने से तबाही का मंजर देखने को मिल रह है। ताजा खबर राजधानी शिमला से आ रही है जहां आज सुबह भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड होने के कारण देखते ही देखते एक 5 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई। घटना शिमला के भट्टाकुफर माठू कॉलोनी की बताई जा रही है, जहां एक घर भरभराकर गिर गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, क्योंकि घर को बीती रात ही खाली करवा लिया गया था।

जानकारी के अनुसार भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में आज सुबह एक 5 मंजिला घर देखते ही देखते मिटटी के ढ़ेर में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि बीती रात ही घर को खाली करवा लिया गया था, जिसकी वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कहा यह भी जा रहा है कि इलाके में चल रहे फोरलेन के कार्य के चलते घर के नीचे बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं। इसलिए इसे पहले ही खाली करवा लिया गया था। हादसे के बाद से आसपास के घरों के लोग भी दर के साए में जी रहे हैं।

वहीं पीड़ितों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान उनके मकानों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, जिससे उनकी जान और माल का खतरा पैदा हो गया है। अब उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके मकानों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। वहीं प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

You may also like

Leave a Comment