Home पंजाबलुधियाना लुधियाना में धूं-धूं कर जली 3 मंजिला फैक्टरी, आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां

लुधियाना में धूं-धूं कर जली 3 मंजिला फैक्टरी, आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में देर रात गांव कुतबेवाल में विक्रांत निट्स नाम की कपड़े की तीन मंजिला फैक्ट्री फैक्टरी में भयानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने लिए पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर से देखी जा रहीं थीं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। विक्रांत निट्स के नाम से फैक्ट्री

वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि आग लगने से पहले इलाके में बिजली गुल थी, लेकिन जब अचानक बिजली आई तो फैक्ट्री के पास से चिंगारियां निकली। जिसकी सूचना लोगों ने फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 7 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया। आग का विकराल रूप देखकर इलाकावासियों लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने पहुँच कर लोगों को शांत करवाया। बताया जा रहा था कि बिजली कट होने के कारण फैक्ट्री में छुट्टी थी।

वहीं जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी ने कहा कि आग को काबू पाने में 3 से 4 घंटे का समय लगा। देर रात तक दमकल कर्मियों ने घटना स्थल पर रेस्क्यू किया। आग लगने से फैक्ट्री में पड़ा काफी कपड़ा जलकर रख हो गया है। लेकिन फैक्टरी में नुकसान की सही वजह फैक्ट्री मालिक ही बता सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment