Home दिल्ली श्रीनगर में खराब मौसम के चलते टर्बुलेंस के कारण इंडिगो के विमान की करवानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग, विमान का अगला हिस्सा टूटा

श्रीनगर में खराब मौसम के चलते टर्बुलेंस के कारण इंडिगो के विमान की करवानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग, विमान का अगला हिस्सा टूटा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट के साथ बीती देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मौसम खराब होने के कारण विमान को तेज टर्बुलेंस का सामनारा करना पड़ा और विमान पर आसमानी बिजली भी गिरी। जिसके बाद प्लेन में बैठे यात्री डर गए।

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त की है जब फ्लाइट श्रीनगर के ऊपर थी और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। घटना के वक्त विमान में 227 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिसके बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान में उस समय अचानक तेज झटके महसूस हुए, जब वह खराब मौसम के बीच से गुजर रहा था।
वहीं घटना के बाद इंडिगो ने जारी एक बयान में कहा कि विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

You may also like

Leave a Comment