दोआबा न्यूज़लाइन
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि अबूझमाड़ में डीआरजी के जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। क्योंकि नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ अभी भी जारी है।

सूत्रों से मूली जानकारी के अनुसार माड़ के इलाके में सुबह से फायरिंग हो रही है। बताया ज रहा है कि DRG के जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेर लिया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। जिस पर डेढ़ करोड़ का इनाम है। हालांकि मुठभेड़ में राजू मारा गया है कि या नहीं अभी यह साफ नहीं हो पाया है।