Home क्राईम जालंधर में आज सुबह हुआ एनकाउंटर, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा घायल अवस्था में किया काबू

जालंधर में आज सुबह हुआ एनकाउंटर, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा घायल अवस्था में किया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सुबह-सुबह पुलिस और गैंगस्टर के बीच जमकर मुठभेड़ देखने को मिली। यह मुठभेड़ पुलिस द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा जख्मी हुआ है, जोकि होशियारपुर के बिंजो एरिया का रहने वाला है। आरोपी बोलेरो पिकअप गाड़ी में सवार था।

जानकारी के अनुसार पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। यह कार्रवाई डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा की गई है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क भी पहुंचे। इस दौरान पुलिस पार्टी ने आरोपी से दो पिस्तौल सहित नशा भी बरामद किया है।

वहीं आरोपी को घायल अवस्था में जालंधर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उक्त आरोपी इस एरिया में किस लिए आया था।

You may also like

Leave a Comment