दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर में फिर से हत्या का मामला सामने आया है। जालंधर के काला सिंघिया रोड पर काँछी नगर से वडाला रोड पर स्थित राज एनक्लेव में खाली प्लॉट से लाश मिली है। यह लाश सड़क के किनारे बोरी में बंधी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने बदबू आने के बाद कूड़े के ढेर में बोरा देखा, जो खून से सना हुआ था। बोरी को ऊपर से बंद किया हुआ था। जैसे ही कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने वाले आए और उन्होंने बोरी खोलकर देखी तो बोरी पर खून लगा देखा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।


काफी देर तक पुलिस भी इस असमंजस में फंसी रही कि आखिर यह लाश किसके थाने की हद में आ रही। फिर करीब 1 घंटे बाद आखिर फैसला हुआ कि लाश जालंधर सिटी के 5 नम्बर थाने की हद में आ रही है। मौके पर तीन थानों लाबड़ा थाना, बस्ती बाबा खेल और भार्गव कैंप थाने की पुलिस काफी समय तक वारदात की हदबंदी में उलझी रही। पर अंत में थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने जांच शुरू की। ACP ने जानकारी देते बताया कि लाश को अपने कब्जे में ले लिया है अब तक की जांच में यह पता लगा है कि लाश किसी आदमी की है और उम्र 30 से 35 की बीच में है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की इसका कत्ल कैसे हुआ है।