Home जालंधर जालंधर के इस गांव में खेत में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

जालंधर के इस गांव में खेत में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के अंतर्गत आते गांव कानपुर में बीती रात खेत में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार
बीती रात कानपुर गांव में 5 खेतों में नाड़ को आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक रूप धारण कर दूर-दूर तक फैल गई। वहीं बाद
किसी ने खेतों में आग फैली देख कर तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फैक्ट्री वाली गली में स्थित खेतों में मालिक ने खुद आग लगाई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे हवा से आग साथ लगते खेतों में भी पहुंच गई। वहीं दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल से खेत मलिक को कई बार फ़ोन करने की कोशिश की, लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। उसके बाद कई बार मौके पर मौजूद लोगों ने भी उसे फोन कर सूचना देने की कोशिश की लेकिन उसने फोन किसी का फ़ोन नहीं उठाया।

फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें कानपुर गांव के पास खेतों में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

You may also like

Leave a Comment