दोआबा न्यूजलाइन
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के शोपियां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बता दें कि यहां बीते दिन सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर कर लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए थे।


जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों द्बारा आज दो एके-47 राइफल, 10 एक-47 मैगजीन, तीन हैंड ग्रेनेड, दो वॉकी-टॉकी, एक पावर बैंक, 500 से ज्यादा बुलेट, कई आधार कार्ड, खाकी रंग जैसे 4 आर्मी पाउच, 4 ब्लैक ड्रेस, 5 हजार से ज्यादा का कैश बरामद किया है।
बताते चलें कि बीते दिन शोपियां जिले के केलर स्थित शुकरू फॉरेस्ट एरिया में सुबह से शाम 4.30 बजे तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चली थी। इसे ऑपरेशन को केलर नाम दिया गया था। मुठभेड़ मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी हमले में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। 28 सिविलियंस की भी जान गई है।