Wednesday, May 14, 2025
Home देश भारत लौटा BSF का जवान पूर्णम कुमार, ऑपरेशनल ड्यूटी दौरान गलती से पाकिस्तान पहुंचे थे

भारत लौटा BSF का जवान पूर्णम कुमार, ऑपरेशनल ड्यूटी दौरान गलती से पाकिस्तान पहुंचे थे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

देश : भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के BSF के जवान पूर्णम कुमार शॉ को अपने वतन वापिस भेज दिया है। कॉन्स्टेबल पूर्णम अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापिस आ गए है। DGMO की बातचीत के बाद उन्हें छोड़ा गया है। फिलहाल मेडिकल जांच के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति होगी। लगभग 22 दिनों के बाद वह अपने वतन वापिस लौटे है। यह जानकारी BSF ने प्रेस रिलीज के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि पूर्णम शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की दो फोटो जारी की थीं।

पहली फोटो में पूर्णम पेड़ के नीचे खड़े नजर आये थे। फोटो में उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी थी। वह गाड़ी में बैठे थे।

पूर्णम कुमार शॉ कि पत्नी रजनी भावुक होकर बोली कि – मोदी जी हैं तो सब मुमकिन है। पहलगाम अटैक का बदला उन्होंने15-16 दिन के भीतर ही ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया। जिनके सुहाग आतंकियों ने उजाड़े थे वह खुद उजड़ गए है। मेरा सुहाग वापस कर दिया। उन्हें मैं धन्यवाद देना चाहती हूं।

You may also like

Leave a Comment