गांवों की पंचायतों को DC ने जारी किए सख्त निर्देश

दोआबा न्यूजलाइन
अमृतसर: अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से मारे गए लोग मजीठा के भंगाली, मरडी कलां और थरीवाल गांव के हैं। वहीं घायलों को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले मृतकों की संख्या 8 थी, जिसमें गांव भंगाली के 3 , मरडी कलां के 3 और थरयेवाल के 2 लोग शामिल है।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने उक्त गांवों की पंचायतों और गणमान्य लोगों से मुलाकात की और उन्हें कहा कि वे अपने गांवों में शराब पीने के आदी लोगों की पहचान करें और अगर उन्होंने बीती रात जहरीली शराब पी है तो उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जाए ताकि आगे और मौतें होने से रोका जा सके। यह घटना मजीठा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली चौकी भंगाली कलां के बिल्कुल नजदीक हुई। पता चला है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
इस दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिली है। जहरीली शराब के बारे में बात करते हुए पुलिस ने कहा कि नकली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत और उसके भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के SSP ने बताया कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।