Home पंजाबअमृतसर पंजाब के इस इलाके को करवाया गया खाली, पढ़ें पूरी खबर

पंजाब के इस इलाके को करवाया गया खाली, पढ़ें पूरी खबर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अब स्तिथि तनावपूर्ण बनती जा रही है, इसी कड़ी में पंजाब के अमृतसर नजदीक विंडी गांव में मिसाइल गिरी थी। मामले की जानकारी जंडियाला के थाना प्रभारी हरशरण सिंह ने कहा कि 3 से 4 घंटे बाद मिसाइल के पार्ट को डिफ्यूज किया जाएगा। मिसाइल को डिफ्यूज करने से पहले 2 किलोमीटर के क्षेत्र को खाली करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि यह एयर फोर्स की ओर से हिदायत दी गई है।

बता दें कि जेठूवाल के बाद जंडियाला के मखन हनेरी, पंधेर, कांबो, धुंधाला में भी रॉकेट का मलबा गिरा मिला था। इस दौरान किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी मलबे को अपने कब्जे में ले चुके हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई धमाका या आवाज़ नहीं सुनी गई। जब गांव वाले सुबह अपने काम पर निकले तो उन्होंने खेतों में मिसाइल का मलबा देखा और स्थानीय पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी। एसएसपी मनिंदर सिंह ने दावा किया है कि यह मिसाइल का मलबा है, लेकिन यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह किस देश से संबंधित है।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और सैन्य अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है, कार्रवाई जारी है। इस दौरान बीएसएफ की एक्सपर्ट टीमों ने भी इस मलबे के हिस्से को कब्जे में ले लिया है।

You may also like

Leave a Comment