Thursday, July 17, 2025
Home जालंधर Daily Horoscope: जानें आज वीरवार का दिन किन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ

Daily Horoscope: जानें आज वीरवार का दिन किन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

मेष (Aries): आज राजनीति में आपको महत्वपूर्ण दायित्व मिलने के योग बनेंगे। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होगा। शासन सत्ता का लाभ मिलेगा।

उपाय:- आज अपने प्रियजनों से एक-एक नारियल बहते पानी में बहाएं।

वृषभ (Taurus): आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा। कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है। परिवार में व्यर्थ वाद-विवाद हो सकता है।

उपाय:- तिल गुड़ और रेवाड़ी जल में प्रभावित करें। मसूर की दाल ना बनाएं और न खाएं।

मिथुन (Gemini): आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा। राजनीति एवं पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। गीत ,संगीत, नृत्य ,कला, अभिनय क्षेत्र में ख्याति मिलेगी। नौकरी में उच्चाधिकारियों का वर्जस्व बना रहेगा।

उपाय:- आज किसी को सिले हुए सुंदर वस्त्र, सेंट और परफ्यूम उपहार देने से बचें.

कर्क (Cancer): आज ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आएगा. मनोरंजन संबंधी सामग्री निर्माण करने वाले लोगों को उन्नति के साथ सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. 

उपाय:- बिस्तर की चादर साफ सुथरी सिलवट रहित रखें। ॐ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें.

सिंह (Leo): आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों के लिए विशेष शुभ योग बनेंगे. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन एवं सम्मान प्राप्त होगा. सरकार की नीतियों के निर्धारण एवं क्रियावन में आपकी अहम भूमिका रहेगी. 

उपाय :- साली को साथ न रखें. और बार-बार न थूकें।

कन्या (Virgo): आज आपकी पूजा आराधना विशेष अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में आप कर्म ही पूजा है वाले सिद्धांत पर कार्य करेंगे. कार्य के समय अधिक चर्चा से बचें. अपने जीवन से जुड़ी बातों को सार्वजनिक रूप से लोगों का न बताएं. बहुत भटकने के बाद ही रोजगार मिलेगा. घर से दूर आजीविका के लिए समाचार मिलेगा।

उपाय :- चारपाई के पांव पर तांबे की गाड़े और रात को दूध न पिए।

तुला (Libra): आज कार्य क्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा. बार-बार मन में बुरे बुरे विचार आएंगे. कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. अन्यथा आपको हानि उठानी पड़ सकती है. अथवा जेल जाना पड़ सकता है।

उपाय:- अपने कुल खानदान की रीति रिवाज को माने।

वृश्चिक (Scorpio): आज दिन आपके के लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में संघर्ष अधिक हो सकता है. व्यापारिक परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी. सामाजिक क्षेत्र में नए जान पहचान बनेगी. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को अचानक लाभ प्राप्त होने के संभावना रहेगी.

उपाय :- आज पंचगव्य से स्नान करें.

धनु (Sagittarius): आज परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. परिवार में खुशियों का संचार होगा. बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होगा. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

उपाय :- केसर का तिलक माथे पर तथा केसर नाभि पर लगाएं।

मकर (Capricorn): आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में आय बढ़ेगी. भौतिक सुख संसाधन में वृद्धि होगी. शेयर, लॉटरी ,सट्टा आदि से धन लाभ होगा. 

उपाय :- हरे कपड़े में मूंग की दाल रखकर दक्षिणा सहित दान करें।

कुंभ (Aquarius): नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन सुख में वृद्धि होगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार संघ पर्यटक स्थल की सैर करेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी।

उपाय :- बजरंग बाण का पाठ करें।

मीन (Pisces): आज दिन आपके लिए सामान्य सुख व लाभकारी रहेगा. बनते बनते कार्य में अड़चन आएंगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी। क्रोध से बचें. सभी से तालमेल व्यवहार बनाए रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे।

उपाय :- आज पानी में सीप और शंकर डालकर स्नान करें।

एस्ट्रोलॉजर, रितिका मरवाहा PH no- 8837642809,7953504195

You may also like

Leave a Comment